लेखनी प्रतियोगिता -04-Feb-2022
वो प्यार पहला था
वो पहली नजर का प्यार
कमाल था यार।
सच बोलूँ खबर तो
मुझे भी ना थी,
के कुछ बात हो गई ।
अनजाने में ही हुई ,
पर तुमसे मुलाकात
हो गयी।
कुछ होश में
कुछ खुमारी में
अजीब सी वारदात हो गई।
मेरी गलती नहीं वो उम्र
और तुम्हारा दीदार ही
ऐसा था।
उम्र कम रही हो चाहे
लेकिन वो खुमार
पहला था,
जो सिर्फ तुमसे हुआ
वो प्यार पहला था।
वो इजहार वो इंतजार
पहला था।
तुम मिले भी नहीं तो
बिछड़े भी नहीं
वो आधा अधूरा सा
प्यार पहला था।
By-Rekha mishra
Seema Priyadarshini sahay
05-Feb-2022 12:24 AM
बहुत खूबसूरत
Reply
Sudhanshu pabdey
04-Feb-2022 08:57 PM
Very nice
Reply
fiza Tanvi
04-Feb-2022 05:51 PM
Amazing
Reply